भारत और इंग्लैंड के बीच इस वक्त अहमदाबाद में टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के तीन मैच हो चुके हैं और टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से पीछे है. अभी सीरीज में दो और मैच बचे हुए हैं, ये मैच भी अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ही खेले जाएंगे. इसके बाद तीन वन डे मैचों की सीरीज होगी, जिसके तीनों ही मैच पुणे में खेले जाएंगे. लेकिन इस बीच कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद बीसीसीआई ने बड़ा फैसला किया है. बीसीसीआई ने सभी घरेलू टूर्नामेंट फिलहाल के लिए टाल दिए हैं, जिसमें वीनू मांकड़ ट्रॉफी भी शामिल है.