शाजापुर। शहर के खत्री मोहल्ला क्षेत्र में गाय के एक बछड़े ने दो पेड़ों के बीच अपनी गर्दन फंसा ली थी। काफी मशक्कत के बाद भी बछड़ा गर्दन को बाहर नहीं निकाल पा रहा था। उसे परेशान होते देख आसपास के रहवासियों ने गौ रक्षा सेना को सूचना दी। जिस पर गोरक्षा टीम मौके पर पहुंची और रहवासियों की मदद से बछड़े की गर्दन को पेड़ से बाहर निकाला। उल्लेखनीय है कि घायल गोवंश की उपचार और सुरक्षा के लिए शहर में गौ रक्षा टीम सक्रिय है। इसमें बड़ी संख्या में युवा शामिल है। जो 24 घंटे घायल गौ माता की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। गोरक्षा टीम के धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि गाय के बछड़े ने पेड़ की टहनियों के बीच में गर्दन फंसा ली थी जिसे वह निकाल नहीं पा रहा था