मुंबई के टीचर ने बनाया 47 भाषाएं बोलने वाली महिला रोबोट

2021-03-17 308

मुंबई के एक केंद्रीय विद्यालय में काम करने वाले दिनेश पटेल नाम के एक टीचर ने एक बेहद ही खास रोबोट बनाया है. दिनेश पटेल ने इस रोबोट को महिला का रूप दिया है और इसका नाम शालू रखा है. शालू कुल 47 भाषाएं बोल सकती है, जिनमें 9 भारतीय और 38 विदेशी भाषाएं शामिल हैं.