Adhir Ranjan Chaudhary का TMC पर आरोप, कहा- Bengal में Cow से लेकर मां-बेटी और बहन की Smuggling
2021-03-17 868
Adhir Ranjan Chaudhary ने TMC पर Coal और Cow की smuggling के साथ-साथ Women की Smuggling कराने का भी आरोप लगया है। उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी के साथ-साथ नौकरशाही पर भी हमला किया और कहा कि Smuggling के इस काम सत्तारूढ़ पार्टी का साथ नौकरशाही दे रही है।