सीतापुर: मोबाइल टॉवरों से चोरी में गई 40 लाख की बैटरियां बरामद, चार अभियुक्त दबोचे

2021-03-17 17

सीतापुर : मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी घटनाओं का राजफाश करते हुए पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग का राजफाश किया है। चार अभियुक्त भी दबोचे हैं। इनके पास से 40 लाख रुपये का माल भी बरामद किया है।अभियुक्तों में नई दिल्ली के थाना हर्षविहार के मुहल्ला सुंदरनगर निवासी सलीम पुत्र इरशाद, बागपत के सिघावली थाना के बिलोचपुरा का जीशान पुत्र हसीन खां, गाजियाबाद के थाना लोनी के मुहल्ला गौरी पट्टी का मेराज पुत्र सलीम खां के साथ ही बिसवां कोतवाली क्षेत्र की सिरसी सरैंया निवासी आरिफ पुत्र निसार खां हैं। इन अभियुक्तों को पुलिस ने मिश्रिख क्षेत्र के गांव परसोली क्षेत्र से गिरफ्तार करने का दावा किया है।

Videos similaires