मोबाइल लुटेरों के दो गैंग पकड़े 14मोबाइल 2 तमंचे 3 बाइक बरामद सहित चार गिरफ्तार

2021-03-16 17

हरदोई। बिलग्राम थाना क्षेत्र की पुलिस ऩे मोबाइल लूट के तीन मुकदमों का खुलासा करते हुए अलग अलग दो मोबाइल लूटने वाले गिरोहों का पर्दाफाश किया । एक गिरोह के दो आरोपियों क़ो पसनेर शराब के ठेके के निकट से पकड़ा औऱ सरगना फरार हो गया । वहीं दूसरे मुकदमे के दो किशोरों क़ो चांदपुर भट्ठे के निकट से गिरफ्तार किया दो फरार हो गए । कोतवाल सुनील सिहं ऩे पहले खुलासे की जानकारी देते हुए बताया कि चौराहा केनिकट 28फरवरी को प्रदीप कुमार व साण्डी मार्ग के निकट अनुज कुमार से 19फरवरी को मोबाइल छीने गए थे पुलिस ऩे सुराग लगाते हुए अजय यादव, व अतुल निवासी ऊंचा टीला साण्डी क़ो गिरफ्तार कियातथा हरिओमसाण्डी फरार हो गया । जिनसे इन लूटे गए मोबाइलों के अलावा एक कोतवाली शहर औऱ एक अन्य मोबाइल कुल चार मोबाइल बरामद किए व एक बाइक स्कूटी तमंचा 315बोर बरामद किया । वहीं दूसरी ओर सुबह चांदपुर के निकट भट्ठेके पास से दो किशोर विवेक कण्जड बिलग्राम व गोपाल कण्जड माधौगण्ज क़ो गिरफ्तार किया

Videos similaires