BJP, बगावत और Abhishek की बदनामी, Mamata Banarjee और जीत की राह में ये हैं 5 बाधाएं। Bengal Elections

2021-03-16 2

Mamata Banarjee in West Bengal Elections 2021: अपने जुझारूपन के लिए मशहूर तृणमूल नेत्री ममता बनर्जी के लिए इस बार के विधानसभा चुनाव आसान नहीं रहने वाले....बीजेपी पश्चिम बंगाल में अपने अब तक के सबसे ताकतवर अवतार के साथ चुनावी मैदान में है तो खुद तृणमूल कांग्रेस के अंदर बगावत अपने चरम पर है। कहीं ममता पर भतीजे अभिषेक को आगे बढ़ाने का आरोप लग रहा है तो किसी जमाने में पार्टी को बंगाल की सत्ता दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले मुकुल रॉय और शुभेंदु अधिकारी जैसे नेता अब दीदी को सत्ता से उखाड़ फेंकने में जुटे हैं... जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में हम ममता दीदी के सामने मौजूद ऐसी ही बड़ी चुनौतियों पर चर्चा कर रहे हैं...

#MamataBanerjee #AbhishekBanerjee #BengalElection2021