कोटेदार निर्धारित मूल्य से भी ज्यादा कर रहे हैं वसूली

2021-03-16 15

राशन कार्ड धारकों को पलीता लगा रहे कोटेदार निर्धारित मूल्य से भी ज्यादा कर रहे हैं वसूली। तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी खबर व साथ ही समाचार पत्र में प्रकाशित हुई थी खबर। अभी तक जिम्मेदार पलिया तहसील प्रशासन के अधिकारियों ने नहीं लिया कोई संज्ञान। क्या ऐसे ही कार्ड धारकों के राशन पर डाका डालते रहेंगे कोटेदार। मामला भीरा ग्राम पंचायत के एक कोटे का है। जिसको समूह द्वारा संचालित किया जा रहा है।

Videos similaires