Sonu Sood has emerged as the voice of the needy. If any needy needs anything from them, they fulfill it. Whether it is to bring migrant workers to their homes in lockdown or to help someone, Sonu Sood has helped everyone by moving forward. That is why Sonu Sood is being called the messiah of the poor. But Sonu Sood’s campaign to help the people continues. Now Sonu Sood has given information about two types of poor in his tweet.
सोनू सूद लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की मदद करने के बाद जबरदस्त सुर्खियों में आ गए थे. वहीं इस नेक काम के बाद उन्हें जरूरतमंदों का मसीहा कहा जाने लगा था. अभी भी लगातार वो लोगों की मदद कर रहे हैं। इसी बीच सोनू सूद ने अपने ट्वीट में दो तरह के गरीबों के बारे में बताया है। सोनू सूद ने ट्वीट में लिखा है, 'दुनिया में दो तरह के गरीब हैं एक जो हालातों से हैं. और दूसरे जो इन गरीबों की मदद नहीं कर पाए, ये दूसरे वाले पहले वालों से बड़े गरीब हैं.'
#SonuSood #Tweet #Bollywood