अनोखे तरीके से हो रही थी गांजा की तस्करी, पुलिस ने किया खुलासा
#Anokhe tarike se #Ho rahi #Ganja taskari ka #Police ne kiya khulasa
चंदौली में पुलिस ने एक ऐसे अंतरप्रांतीय गाजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है । जो अनोखे तरीके से गांजा की तस्करी करता था और उड़ीसा से गांजा की खेप ले जाकर हरियाणा में सप्लाई करता था । कंटेनर ट्रक में छुपा कर ले जाए जा रहे हैं प्लास्टिक के 9 बोरे में भरा 277 किलो गांजा बरामद हुआ है और दो अंतरप्रांतीय तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं । पुलिस के अनुसार बरामद गांजे की कीमत तकरीबन ₹20 लाख बताई जा रही है।