फिर सक्रिय हुआ एक और पश्चिमी विक्षोभ, होगी झमाझम

2021-03-16 11

पश्चिम उप्र और अन्य इलाकों में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। जिसके चलते मेरठ सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में दो—चार दिन के बाद झमाझम होने के आसार बन रहे हैं। मेरठ मोदीपुरम स्थित कृषि मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डा0 एन सुभाष ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का एक स्पेल फिर से सक्रिय हो गया है। इसके असर के कारण मेरठ ही नहीं प्रदेश के अन्य जिलों में भी तीन—चार दिनों में मौसम करवट लेगा और जिलों में बारिश होगी। उन्होंने बताया कि हालांकि ये बारिश छिटपुट होगी लेकिन इससे बढ़ते तापमान में काफी गिरावट आएगी। उन्होंने बताया कि इसका असर पश्चिमी यूपी के जिलों में अधिक देखने को मिलेगा।
#UPweatheralert #Weathernews #Weatherreport

बता दे कि पिछले एक सप्ताह से मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। जिसके चलते तापमान में भी तब्दीली होती जा रही है। बारिश के कारण सुबह और शाम मामूली ठंड का एहसास हो रहा है। मेरठ में आज तापमान 30 डिग्री रिकार्ड किया गया। जो कि पिछले तीन दिन की अपेक्षा 2 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान में भी कमी देखी जा रही है। न्यूनतम तापमान भी इस समय 16:5 डिग्री रिकार्ड किया गया है। बता दे कि एक सप्ताह पूर्व तक न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के पार चला गया था। वहीं दिन के अधिकतम तापमान की बात करें तो ये सभी शहरों में 33 डिग्री के ऊपर चल रहा था।
हालांकि पिछले दो-तीन दिनों से हो रही लगातार धूप के कारण गर्माहट बढ़ती जा रही थी। लेकिन अब वह कम हो गई है। डा0 एन सुभाष के अनुसार इस पूरे महीने मौसम में उतार-चढ़ाव चलता रहेगा। मौसम के इस उतार-चढ़ाव को देखते हुए चिकित्सकों ने सेहत का ध्यान रखने की बात की है। सुबह और रात में हल्की ठंड और दिन में गर्माहट के कारण सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है।

Videos similaires