Hyderabad 7 साल के Virat ने Mount Kilimanjaro पर फहराया तिरंगा । वनइंडिया हिंदी

2021-03-16 17

हैदराबाद के सात साल की उम्र में इस लड़के ने अपनी उपलब्धि से लोगों को स्तब्ध कर दिया है। छोटे पर्वतारोही, उम्र और चरम मौसम की स्थिति को धता बताते हुए, अफ्रीका की सबसे ऊंची पर्वत चोटी किलिमंजारो पर तिरंगा फहराया, इस छोटे बच्चे ने नया कीर्तिमान दर्ज कर देश का नाम रोशन किया है. विराट किलिमंजारो माउंट पर चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के लोगों में से एक हैं. विराट चंद्रा ने दुर्लभ करतब पूरा करके अपने माता-पिता को गौरवान्वित किया।

Seven-year-old boy from Hyderabad has left people stunned by his achievement. The little mountaineer, defying age and extreme weather conditions, scaled Mount Kilimanjaro. Virat Chandra Telukunta made his parents proud by accomplishing the rare feat.

#Hyderabad​ #Mountaineer​ #MountKilimanjaro​ #Africa