शिवरात्रि के दिन से लापता युवक का नाले में मिला शव

2021-03-16 12

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सड़क किनारे नाले में एक युवक का शव पड़ा हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई औऱ देखते ही देखते थोडी ही देर में मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सरीला व चौकी सरीला पुलिस द्वारा शव को बाहर निकलवा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है औऱ मामले की जाँच में जुट गयी है

मामला सरीला कस्बे के बरहरा रोड का है जहां पर सड़क के किनारे नाले से बदबू आने पर लोगों ने देखा कि नाले में अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर अज्ञात शव की शिनाख्त के लिए आस पास के क्षेत्रों में जानकारी दी जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई जिसकी शिनाख्त जलालपुर थाना क्षेत्र के बरहरा गांव निवासी परसुराम पाल के सबसे छोटे बेटे अखिलेश के रूप में हुई है जो बीते गुरुवार महाशिवरात्रि के दिन से लापता था परिजनों ने बताया कि अखिलेश शराब का लती था एवं पेशे से राज मिस्त्री था गुरुवार को सरीला में निकलने वाली शिव बारात देखने घर से निकला था और आज तक घर नहीं पहुंचा था तभी से उसकी तलाश की जा रही थी बेटे का शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया है
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।