Patrika SpeakUp : जानिए क्या है पैरालाइसिस अटैक, ब्रेन स्ट्रोक और लकवा

2021-03-16 5

ब्रेन हेम्ब्रेज, ब्रेन इस्चिमिक स्ट्रॉक या फिर कह लीजिए लकवा यह तीनों अटैक एक ही तरह की प्रवृत्ति के हाेते हैं लेकिन इनका उपचार अलग-अलग हाेता है। ब्रेन हेम्ब्रेज में दिमाग की नस फट जाती है और ब्रेन इस्चिमिक स्ट्रॉक में दिमाग की नस या नसें ब्लॉक हाे जाती हैं। दाेनाें ही स्थितियों में मनुष्य काे लकवा हाे जाता है। शरीर के कुछ अंग या फिर आधा हिस्सा काम करना बंद कर देता है। आईये डॉक्टर संजीव मिगलानी से जानते हैं कैसे हाेते हैं ये अटैक और क्या हैं इनका प्राथमिक उपचार ?
#PatrikaSpeakUp #Patrikasthapnadiwas #SpeakUp

Free Traffic Exchange

Videos similaires