शासकीय कालेज में विद्यार्थियों को बताया रक्तदान का महत्व

2021-03-16 11

शाजापुर। रक्तदान को महादान कहा जाता है, जिसके द्वारा हम किसी को जीवनदान दे सकते हैं। इसीलिए इस दान को श्रेष्ठ दान भी माना गया है। हमारे रक्त से किसी का जीवन बच सके तो यह मानव जीवन की सार्थकता होगी। यह बात कालापीपल शासकीय कालेज में आयोजित कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश शर्मा ने कही। शनिवार को राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय में शहीद दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालापीपल पर होने वाले रक्तदान शिविर में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए रेडक्रास एवं रेड रिबन क्लब द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद सिविल चिकित्सालय शुजालपुर से जया महेश्वरी ने रक्तदान का महत्व समझाते हुए इससे जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने के बाद हमें आत्मसंतोष मिलता है। कार्यक्रम में शासकीय चिकित्सालय कालापीपल के लेब टेक्नीशियन राजेश बड़ोलिया ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। प्राचार्य डॉ. शर्मा ने निकट भविष्य में रक्तदान शिविर शासकीय महाविद्यालय परिसर में कराने की बात कही।

Free Traffic Exchange

Videos similaires