कोरोनिल दवा को लेकर बाबा रामदेव ने बताई यह बात
#Coronil kolekar #Bole #Babaramdev
मथुरा। कोरोना जैसी महामारी से बचने में भारतीयों को योग और आयुर्वेद का विशेष योगदान रहा है इसी का परिणाम रहा कि आबादी में भारत से 3 गुना कम आबादी वाले देश अमेरिका में 3 गुना अधिक मौतें कोरोना के चलते हुईं। एक बार फिर कोरोना के नए मामले सामने आने को लेकर बाबा रामदेव ने कहा कि रोज योगाभ्यास करो और एक एक गोली कोरोनिल की खाते रहो कोरोना तो दूर सर्दी, खांसी और बुखार भी नहीं होगा। वहीं राजनीति के सवालों से बाबा रामदेव बचते नजर आए।