शाजापुर। बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में शिक्षा विभाग और विद्यार्थी पूरी तरह से जुड़ गए हैं। इसके लिए सरकारी स्कूल का शासन ने समय बढ़ा दिया क्योंकि लॉकडाउन में पढ़ाई पूरी नहीं हो पाई थी। प्रदेश में 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी की परीक्षा अप्रैल में प्रारंभ होगी इसकी घोषणा एमपी बोर्ड जनवरी में कर चुका है। 10 मार्च को एक और आदेश हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों के लिए दिया कि कोविड-19 संक्रमण के कारण लगभग 6 माह तक विद्यालयों में नियमित कक्षाएं संचालित नहीं हो सकी हैं, जिससे सबसे ज्यादा क्षति विद्यार्थियों के अध्यापन कार्य की हुई है। विद्यार्थियों के अध्यापन की क्षतिपूर्ति के लिए विशेष प्रयासों की आवश्यकता है। इसी को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा तमाम कवायद की जा रही हैं।