आगामी दिनों में फिर हो सकती है बारिश, फसल सुरक्षित करने के इंतजाम करने में जुटे किसान

2021-03-16 3

शाजापुर। आगामी दिनों में फिर से बारिश होने की संभावनाएं बन रही है ऐसे में विशेषज्ञ द्वारा किसानों को सलाह दी गई है कि वह कटी हुई फसल को ढकने के इंतजाम जरूर कर ले मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया के अनुसार 24 मार्च तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इस बीच 18 मार्च की शाम और 19 मार्च के दिन में बारिश की संभावना है। क्षेत्र में गेहूं फसल की कटाई व साफ-सफाई का दौर चल रहा है। फसल काटकर सुखाने के लिए खेत-खलिहानों में रखी रहती है। ऐसे में यदि बारिश आ जाए तो भीगने से उपज की चमक फीकी पड़ सकती है। फसल के दागी होने की आशंका भी रहती है। वहीं खड़ी फसल हवा के जोर से आड़ी पड़ सकती है। इसके चलते इसकी कटाई में समस्या आती है। उल्लेखनीय है कि जिले में दो लाख 50 हजार हेक्टेयर में रबी फसलों की बुआई की गई है। इसमें सबसे ज्यादा रकबा गेहूं फसल का है। गेहूं जिले में एक लाख 90 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बोया गया है।

Videos similaires