शाजापुर। मक्सी के तिलक हायर सेकंडरी स्कूल ग्राउंड में दूधिया रोशनी के बीच रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के बाद चार टीमों के बीच तीन मैच खेले गए। उद्घाटन समारोह के बाद मैच से पहले राष्ट्रगान गया गया। आतिशबाजी के बाद मैच की शुरुआत की गई। पहला मैच फानिया क्रिकेट क्लब और चंदूखेड़ी के बीच खेला गया। इसमें विजेता फानिया क्रिकेट टीम के पवन ने 29 गेंदों पर 14 छक्के जड़कर शतक लगा दिया। मैच में कुल 19 छक्के लगे। इस मैच में फानिया ने चंदूखेड़ी को 23 रनों से हरा दिया। दूसरा मैच पचोर और महाकाल क्रिकेट क्लब मक्सी के बीच खेला गया जिसमें पचोर विजेता रहा। तीसरा मैच पचोर और फानिया में खेला गया जिसमे पचोर ने फानिया को मात दी। शहर में पहली बार हो रहे इस बड़े स्तर के टूर्नामेंट को देखने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी। क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।