मारुती वैन में लगी आग, वाहन जल कर हुआ खाक

2021-03-16 20

शाजापुर। कालापीपल के खोकराकला मे अज्ञात कारणों के चलते मारुती वैन मे लगी आग के बाद वाहन जल कर खाक हो गया है। सूचना पर पहुंची दमकल ने मोके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया है ,मौके से वाहन चालक फरार हो गया है आगजनी की इस घटना के बाद किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार कालापीपल से कुरावर के मध्य खोकराकला गांव के पास कुरावर पहूंच मार्ग पर अज्ञात कारणो के चलते मारुति वैन में आग लग गई, आग लगने से गाड़ी जलकर पूरी तरहा खाक हो गई है ,वाहन मालिक मौके से फरार हो गया है। ग्रामीणों ने वाहन में लगी आग की सूचना कालापीपल थाना पुलिस को दी जिसके बाद कालापीपल नगर पंचायत से पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया, जब तक आग पर काबू पाया जाता मारुति वैन जलकर पूरी तरह खाक हो चुकी थी। बहरहाल मौके पर पहुंची कालापीपल पुलिस जली मारुति वैन के बारे में जानकारी जुटा रही है। घटना देर शाम 6.30 बजे की बताई जा रही है।