सीएम योगी के घर में ही हो गया करोड़ों का घोटाला II बीजेपी सरकार में अनोखा कारनामा II

2021-03-16 0

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। यहां विश्वविद्यालय के विकास सुंदरीकरण और सुविधा के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च कर दिए गए लेकिन विकास कार्य के नाम पर कुछ भी दिखाई नहीं पड़ता। बंदरबाट का हाल क्या है, उसे सिर्फ इससे समझा जा सकता है कि जिस कैंटीन की मरम्मत के लिए 5 लाख रुपये खर्च किए गए, वो असल में है ही नहीं।प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के अंतर्गत करीब 18 करोड रुपए विश्वविद्यालय प्रशासन को दिए थे। इसमें से 16 करोड़ रुपए खर्च भी हो चुके हैं। शुरुआती जांच में पता चला कि रुपये जरूरी कार्य में खर्च होने की बजाय गैर जरूरी जगहों पर खर्च कर दिए गए। 2015 में विश्वविद्यालय प्रशासन ने सरकार को रुसा के अंतर्गत करीब 24 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा था। इसके तहत महिला छात्रावास छात्र-छात्राओं के लिए अलग शौचालय हेतु 2-2 करोड रुपये मांगे गए थे। इसके अलावा किताबें, खेल उपकरण, प्रयोगशाला आदि के लिए 13 करोड़ रुपए मांगे गए थे।

Videos similaires