SRN hospital Prayagraj में Junior Doctor ने Nurse को मारा थप्पड़, विरोध में नर्सों ने किया Protest

2021-03-16 18

SRN hospital Prayagraj में सोमवार शाम एक Junior doctor ने ड्यूटी पर तैनात Nurse को थप्पड़ जड़ दिया। पिटाई से नाराज नर्सों ने काम ठप कर SIC कार्यालय का घेराव किया। Accused Doctorको मौके पर बुलाने और सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाने की मांग कर रहीं नर्सें करीब साढ़े तीन घंटे कार्रवाई की मांग पर अड़ी रहीं।