देशभर में सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मचारियों के देशव्यापी हड़ताल का असर बड़े स्तर पर देखने को मिल रहा है. बैंक कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से आम आदमी का कामकाज पूरी तरह से ठप्प पड़ा है. हड़ताल के पहले दिन करीब 10 लाख कर्मचारी शामिल रहे. बैंकों की इस हड़ताल में सार्वजनिक बैंकों के साथ-साथ ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों ने भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.