काला चावल : देश-विदेश में भारी डिमांड से खूब लाभ कमा रहे हैं किसान

2021-03-16 230

कोरबा। चावल की तमाम किस्में आपने देखी होंगी। खाई भी होंगी, मगर अधिकांश किसान सफेद रंग के चावल की ही पैदावार कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के किसानों ने चावल की लीक से हटकर खेती की है। काले चावल (ब्लैक राइस) की खेती का नतीजा यह निकला है कि किसान रातों-रात मालामाल हो रहे हैं। देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी डिमांड आ रही है।

Videos similaires