मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है. यहां रोजाना कोरोना के नए केस पिछले दिनों की संख्या को पछाड़ते जा रहे हैं. मध्य प्रदेश में 14 मार्च तक 2 लाख 68 हजार 594 केस दर्ज किए जा चुके हैं. तेजी से बढ़ रहे मामलों की वजह से प्रदेश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4740 हो गई है. इस वक्त इंदौर में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा एक्टिव मामले मौजूद हैं.