शाजापुर। कालापीपल के साहित्यकार एवं कवि हुकुम सिंह देश प्रेमी का सीहोर में हुआ सम्मान युवा चेतना मंच सीहोर के तत्वाधान में कालापीपल के वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार हुकुमसिंह देशप्रेमी का साहित्य के क्षेत्र में योगदान को लेकर सम्मान समारोह आयोजित किया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सीहोर विधायक सुदेश राय , विशेष अतिथि सीताराम यादव ,अध्यक्षता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रिंस राठौर द्वारा की गई। साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने व हाल ही में प्रकाशित पुस्तक "चिंतामणि" के प्रकाशन के उपलक्ष्य में हुकुमसिंह देशप्रेमी का सम्मान सीहोर विधायक सुदेश राय व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह पंवार द्वारा शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । वह इस दौरान कवि हुकुम सिंह देश प्रेमी ने संबोधन के दौरान ही "मन मंदिर के देवी देवों गीत सुनाना चाहता हूं ,मुरझाए आनंद की मुस्कान खिलाना चाहता हूं" गीत सुनाया जिसमें बेटी व मां समस्या मूलक गीतों पर सदन की जमकर ताली बटोरी।