मेडिकल कॉलेज में खुला जन औषधि केंद्र, प्रधानाचार्य ने काटा फीता

2021-03-15 1

झाँसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आज जन औषधि केंद्र का शुभारंभ हो गया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सेंगर ने इस जन औषधि केंद्र का उद्घाटन करते हुए बताया कि भारत सरकार तथा राज्य सरकार इस बात को लेकर प्रतिबद्ध है कि गरीबों को सस्ते मूल्यों पर सारी आवश्यक दवाएं उपलब्ध हो। उन्होंने बताया कि यह निर्देश दे दिए गए हैं कि सारी दवाइयां मेडिकल स्टोर में 24 घंटे उपलब्ध होनी चाहिए, ताकि बुंदेलखंड की जनता अधिक से अधिक उसका लाभ ले सके। प्रधानाचार्य ने बताया कि 90% तक की कम कीमतों पर दवाएं आम लोगों के लिए जन औषधि केंद्र में उपलब्ध रहती हैं।

Videos similaires