समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव का आज अनोखा अंदाज दिखाई दिया. उन्होंने पंचायत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों से स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर कोई पंचायत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को धमकाता है तो वह मेरे नंबर पर मैसेज करे, धमकी देने वाले ठीक हो जाएंगे. इटावा के जसवंतनगर में पंचायत सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही.प्रो.रामगोपाल यादव ने कहा कि अगर पंचायत चुनाव में अगर किसी को कोई धमकी देता है तो मेरे नबंर पर मैसेज करें उसके बाद धमकी देने वाला ठीक हो जायेगा. उन्होंने पंचायत सभा में खुल कर कहा कि आप सभी के पास मेरा नंबर होगा, अगर नही है तो लेकर मेरे नंबर पर अपनी कठिनाई बता सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसी जसवंतनगर इलाके से नेता जी ने राजनीति शुरू की है, लेकिन जब वो मात्र 1100 वोट से जीते उसके बाद वो यहां से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.