पाकिस्तान के हुंजा घाटी में रहने वाले हुंजा समुदाय के लोग शारीरिक तौर पर इतने मजबूत होते हैं कि उन्हें शायद ही कभी अस्पताल जाने की जरूरत होती है। इसके अलावा इनका औसत जीवनकाल लगभग 120 सालों का माना जाता है, जो दुनिया के किसी भी देश के किसी समुदाय से ज्यादा है। इनके अनोखे तौर-तरीकों के कारण इनपर कई किताबें भी लिखी जा चुकी हैं।
#Hunza #HunzaPeople #HunzaGhati