ग्राम तिलावद में 16 मार्च को कवि सम्मेलन

2021-03-15 15

शुजालपुर। तिलावद मैना में गांव के मांगलिक भवन में मंगलवार 16 मार्च को  रात्रि 8 बजे स्व.अनोखीलाल चौधरी की पुण्य स्मृति में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया । जिसमे हास्य, श्रंगार रस के कवि आएंगे जिसमे श्रीराम मनावत सूूत्रधार,महेन्द्र मधुर संचालक,श्रीमती निशा उज्जैनी, हजारीलाल हवालदार, डॉ. ओपी.वर्मा,प्रहलाद परमार, राहुल चाहत, हरिओम हिंदुस्तानी ,आदि कवि उपस्तिथ होंगे। कवि सम्मेलन आयोजक प्रेमनारायण चौधरी, धरम चौधरी, राकेश चौधरी,राजेन्द्र चौधरी, परिवार ने कवि सम्मेलन में अधिक से अधिक पधारने की अपील की है।  

Videos similaires