शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव पूरेना में एक सीमेंट से भरा बल्कर टैंकर उस समय पलट गया जब सामने से आ रहे भूसी भरे ट्रक ने साइड से टक्कर मार दी। जिससे ट्रक खाई में पलट गया और उसके अंदर बैठा ड्राइवर फस गया। बाद में राहगीरों ने ड्राइवर जयपाल को किसी तरह बाहर निकाला, गनीमत रही बड़ा हादसा टल गया। वही बल्कर में भरा सीमेंट फैल गया। यह सीमेंट शाहजहांपुर से नोएडा के लिए ले जा रहा था।