ये है बारामती के ऑटो रिक्शा ड्राइवर बाबाजी कांबले। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। जिसमें वो कुछ और ऑटो रिक्शा ड्राइवरों के सामने महाराष्ट्र में महिलाओं द्वारा किया जाने वाला पारंपरिक लोकनृत्य लावणी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के साथ ही बाबाजी कांबले की किस्मत भी पलट गई। उनकी प्रतिभा से प्रभावित होकर फिल्म निर्देशक घनश्याम येडे ने उन्हें अपनी दो मराठी फिल्मों में 'चल रे फौजी' और 'कवच' में काम करने के लिए ऑफर दिया। घनश्याम येडे ने खुद रविवार को बारामती आकर बाबाजी को ये पेशकश की।