Quad Summit_ पहली Digital मुलाकात में Joe Biden से क्या बोले PM Modi

2021-03-15 662

Quad Summit: भारत (India), अमेरिका (USA), ऑस्ट्रेलिया (Australia) और जापान (Japan) के इंडो-पेसिफिक (Indo-Pacific) सहयोग समूह क्वाड (Quad) के शीर्ष नेताओं (Top Leaders) की डिजिटल बैठक (Digital Meeting) में पीएम मोदी (PM Modi) और प्रे‌सीडेंट बाइडेन (President Biden) का आमना सामना हुआ। इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Narendra Modi) ने कहा कि ये संगठन लोकतांत्रिक मूल्यों (Demonstratic Values) को स्थापित करने के लिए बनाया गया है।

#QuadSummit #PmModi #JoeBiden