शाहजहांपुर: बाइक पर सवार दो लुटेरों ने 2 बाइक सवारों से दम्पतियों से की लूट

2021-03-15 0

शाहजहांपुर। बेखौफ बदमाशों ने एक साथ दो लूट की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो गया। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। रौजा थाना क्षेत्र के सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक पर सवार दो असलाधारी बदमाशों ने दो बाइक सवार दम्पत्तियों के साथ तमंचे की नोक पर जमकर लूटपाट की और उनके जेवर छीन कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बदमाशों की काफी तलाश की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सांय लगभग पांच बजे रौजा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुर्री चौकी के निकट जलालपुर मोड़ पर शाहजहांपुर से खरीदारी कर रवि शंकर गुप्ता अपनी पत्नी संध्या निवासी उचौलिया थाना पसगंवा जनपद लखीमपुर खीरी के साथ बाइक से वापस जा रहे थे। इसी बीच पीछे से अपाचे बाइक सवार दो अज्ञात असलाहधारी बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और तमंचे की नोक पर उनके गले में पड़ी सोने की चैन छीन कर फरार हो गए।

Videos similaires