World Consumer Rights Day: उपभोक्ताओं के क्या हैं अधिकार ? जानिए | वनइंडिया हिंदी

2021-03-15 3

The World Consumer Rights Day is celebrated every year on March 15. The World Consumer Rights Day 2020 will be observed on Monday. The day marked to raise awareness about a consumer’s rights and needs. The World Consumer Rights Day, was inspired by the then United States President John F Kennedy.

उपभोक्ताओं के अधिकारों की सुरक्षा के लिए हर वर्ष दुनिया भर में 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है। विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस सबसे पहले 15 मार्च 1983 को मनाया गया था और बाद में ये एक महत्वपूर्ण अवसर बन गया। इस दिवस का उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करना है। इस दिन विभिन्न देशों में उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने के लिए कार्यक्रम और संगोष्ठियां आयोजित की जाती हैं।

#WorldConsumerRightsDay #Consumer #OneindiaHindi

Videos similaires