जिम्मेदारों ने नहीं की सुनवाई, वार्ड नं 29 में रहवासीयों ने खुद के खर्चे से बनवाया स्पीड ब्रेकर

2021-03-14 5

शाजापुर। नगरपालिका को जनता के टैक्स से जनता की सुविधाओं की व्यवस्था के लिए करोड़ो का बजट मिलता है। लेकिन जुम्मेदार नही सुनते वार्डवासी होते है परेशान। आखिर नगर पालिका और पार्षद नागरिकों की समस्या का निराकरण क्यों नहीं करते है। क्या जनता ने इसलिए चुना था कि वार्डवासियों की ही नही सुनी जाये। आम आदमी पार्टी के वार्ड पार्षद प्रत्याशी राजेश सिसनोरिया ने बताया कि रहवासी काफी दिनों से परेशान है। उन्होंने जुम्मेदारो से कई बार स्पीड ब्रेकर बनवाने को बोला लेकिन उनकी नही सुनी गई। रहवासी सतीश पाटीदार के घर के सामने से रेलवे का माल ट्रांसपोर्ट करने वाले बड़े बड़े ट्रक निकलते है ओर अन्य वाहन भी स्पीड से निकलते है। ऐसे में उनके घर के बच्चे भी रास्ते पर खेलते है। उन्होंने जुम्मेदारो को स्पीड ब्रेकर बनवाने के लिए कई बार बोला लेकिन उनकी नही सुनी गई। ऐसे में आज उन्होंने खुद के खर्च से स्पीड ब्रेकर बनवाया है। जो वर्तमान बीजेपी पार्षद ओर नगरपालिका के लिए सोचने का विषय है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires