शाजापुर। कलेक्टर दिनेश जेन ने लोगों से मास्क लगाने का आग्रह किया हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी जरूरी है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क काफी महत्वपूर्ण सुरक्षा उपाय है। यह कोरोना संक्रमण के साथ ही फेंफड़ों व श्वांस से जुड़ी बीमारियों से बचाव में भी मास्क काफी मददगार है। इसलिए घर से बाहर निकलने पर इसे जरूर लगाएं। लोगों के आसपास रहें तो घर में भी मास्क का उपयोग करें। अन्य लोगों को भी मास्क पहनने के लिए भी प्रेरित करना चाहिए। मास्क लगाने के साथ ही दो गज की दूरी का ध्यान रखें।