फिरोजाबाद जिले के टूंडला क्षेत्र में गांव मोहम्दाबाद जाने वाली पुलिया को एनएचएआई द्वारा तोड़ने पर रविवार को ग्रामीण भड़क गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने आगरा हाईवे पर जाम लगाकर जमकर हंगामा। इस दौरान वाहनों पर पथराव भी किया गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया। ग्रामीण आवागमन की पुलिया तोड़ने से नाराज थे। उनका कहना है कि पुलिया तोड़ दी गई है, पानी के निकासी की कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की। हादसे का खतरा भी बना हुआ है। प्रदर्शन में गांव की महिलाएं भी शामिल रहीं।