No Place for Prithvi Shaw, Devdutt Padikkal ODI Team against England?| Oneindia Sports

2021-03-14 51


The Vijay Hazare Trophy saw India opener Prithvi Shaw return back to form and young lad Devdutt Padikkal making a name in the domestic circuit. Shaw and Padikkal kept scoring and slamming the bowlers around the park. So will the two catch the eye of Indian selectors and get added to the ODI squad for the upcoming series against England? The chances of the same are slime as a BCCI source revealed that neither of the youngsters will get an opportunity in the upcoming ODI, Crictracker reported. The squad for the series will be announced on Sunday.

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरिज के लिए टीम इंडिया का एलान हो सकता है. और इस वनडे सीरिज को लेकर एक बड़ा अपडेट आ रहा है. खबर ये है कि वनडे सीरिज में पृथ्वी शॉ और देवदत्त पड्डीकल को अपनी बारी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. चूँकि, दोनों ही खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. और हालिया विजय हजारे ट्रॉफी में खूब रन कूटे हैं. देवदत्त पड्डीकल ने जहां 700 प्लस रन बनाए हैं. वहीँ, पृथ्वी शॉ ने एक सीजन में आठ सौ से कहीं ज्यादा रन ठोके हैं. पृथ्वी शॉ विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने. इसलिए इन दोनों ही खिलाड़ियों के टीम में शामिल किये जाने की खबर और चर्चाएँ हैं.

#TeamIndia #PrithviShaw #DevduttPadikkal