इस वजह से 800 परिवार अंधेरे में रहने को मजबूर
#Is wajsh se #800parivar #Andhere me
गाजीपुर बिजली पानी और सफाई आज हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है। जिसको देने के लिए सरकार भी कटिबद्ध है। जिसका नजारा पिछले साल देखने को मिला था कि जहां पर आजादी के बाद भी बिजली नहीं पहुंची थी उन गांव और मजरों को भी सौभाग्य योजना के तहत रोशन कर दिया गया था। लेकिन गाजीपुर के सदर कोतवाली इलाके के बड़ीबाग़ स्थित काशीराम आवास में कई दिनों से बिजली गुल है। लोग अंधरे में रहने को मजबूर है। वही बोर्ड की परीक्षा भी नजदीक है और बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र लैम्प व लालटेन और मोमबत्ती के सहारे पढ़ने को मजबूर है।