फर्जी एमबीबीएस एमडी की डिग्री वाले डॉक्टर को पुलिस ने किया पर्दाफाश

2021-03-14 52

फर्जी एमबीबीएस एमडी की डिग्री वाले डॉक्टर को पुलिस ने किया पर्दाफाश
#Farzi MBBS Degree wale #Doctor ka #huapardafash
चंदौली में एक ऐसे डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है जो फर्जी एमबीबीएस एमडी की डिग्री के सहारे एक हॉस्पिटल में ओपीडी कर रहा था । अस्पताल संचालक की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है । आरोपी इन्ही फर्जी दस्तावेजों के सहारे गोरखपुर का रामगढ़ अस्पताल में भी काम कर चुका है।

Videos similaires