15 मार्च से नहीं होगी चना, मसूर व सरसों की समर्थन मूल्य पर होने वाली खरीदी

2021-03-14 16

शाजापुर। जिले में चना, मसूर व सरसों की समर्थन मूल्य पर होने वाली खरीदी 15 मार्च से नहीं होगी। यह खरीदी अब 22 मार्च से गेहूं के साथ ही की जाएगी। दरअसल, एकाएक हुई बारिश व ओलावृष्टि के चलते व्यवस्थाओं को लेकर फर्क पड़ा है। ऐसे में तारीख को बदला गया है। इधर खरीदी की तैयारियों को लेकर कलेक्टोरेट में एक बैठक का भी आयोजन किया गया। इस दौरान अधिकारियों एवं खरीदी संस्था पदाधिकारियों ने आवश्यक तैयारियों को लेकर मंथन किया। जिले में इस बार गेहूं के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा चना फसल की बुआई की गई है। मसूर व सरसों भी जिले में बोई गई है। उपज के दाम किसानों को समर्थन मूल्य के मान से मिले इसके लिए शासन द्वारा इन उपज की सरकारी खरीदी करने जा रही है। जिले में चना, मसूर व सरसों की खरीदी जिला विपणन संघ के माध्यम से होना है। खरीदी की तारीख पहले 15 मार्च तय की गई थी लेकिन 12 मार्च को एकाएक बारिश व ओलावृष्टि होने से अब खरीदी को लेकर तारीख बढ़ा दी गई है। अब यह खरीदी 22 मार्च से शुरू होगी।

Free Traffic Exchange

Videos similaires