एसटीएफ की टीम ने पीएफआई के संदिग्ध सदस्य को पकड़ा

2021-03-14 23

एसटीएफ की टीम ने पीएफआई के संदिग्ध सदस्य को पकड़ा
#STF team ne #PFikesadasyako #Kiyagiraftar
एसटीएफ की टीम ने पीएफआई के संदिग्ध सदस्य राशिद अहमद को अरेस्ट किया है, मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ की टीम ने बस्ती रेलवे स्टेशन के पास से राशिद को गिरफ्तार किया है, राशिद पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का शक है, कई एजेंसीज राशिद से पूछ ताछ में जुट गई है, एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि पकड़ा गया संदिग्ध राशिद सिद्धार्थनगर जनपद के सोहरत गढ़ का रहने वाला है, इस के पास से देश विरोधी दस्तावेज बरामद हुए हैं, 3-4 फर्जी आधार कार्ड, एक सीडी बरामद हुई है।

Videos similaires