डॉक्टर और फार्मासिस्ट पर लगा यह गंभीर आरोप

2021-03-14 13

डॉक्टर और फार्मासिस्ट पर लगा यह गंभीर आरोप
#Doctor aur #farmasist par #Lage Gambhir aarop
बहराइच शराब के नशे में धुत डॉक्टर और फार्मसिस्ट द्वारा एक महिला स्वास्थ कर्मी के साथ छेड़खानी करने का ताज़ा मामला सामने आया है,, घटना थाना विशेश्वरगंज इलाके की है,जहाँ CHC पर डिलीवरी के लिए मरीज लेकर गई, महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ CHC पहुंचकुट्टा विशेश्वरगंज में तैनात डॉक्टर व फार्मासिस्ट ने छेड़छाड़ की कोशिश की व अश्लील शब्दों का प्रयोग किया / पीड़िता द्वारा तत्काल सूचना देने पर एसडीएम व पुलिस ने मौके पर मामले की जांच की/ पीड़िता की शिकायत पर थाना विशेश्वरगंज में आरोपी डॉक्टर व फार्मासिस्ट के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है/ आपको बता दें कि पीड़िता महिला स्वास्थ्यकर्मी पहुंचकुट्टा विशेश्वरगंज में BPM (ब्लाक प्रोगाम मैनेजर) के पद पर तैनात है ,वह अपने घर की बहू को डिलीवरी के लिए सीएचसी पहुंचकुट्टा, विशेश्वरगंज लेकर गई थी।

Videos similaires