चुनावी तैयारी को लेकर बार्डर पर IG ने किया दौरा

2021-03-14 9

चुनावी तैयारी को लेकर बार्डर पर IG ने किया दौरा
#Chunavi taiyari ko lekar #IG ka borderdaura
बहराइच आगामी दिनों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन मंडल डॉ राकेश कुमार ने जिला प्रशासन के अफसरों के साथ भारत नेपाल सीमा क्षेत्र का दौरा किया, इस दौरान IG राकेश सिंह ने दोनों देशों के अधिकारियों के संग बैठक कर बार्डर की सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय जायजा लिया। बैठक कर IG राकेश सिंह ने मादक पदार्थ, अवैध शराब व मानव तस्करी के प्रभावी नियंत्रण के लिये दोनों देशों के अधिकारियों से सहयोग की अपील की एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए/ इस मौके पर जिला अधिकारी बहराइच शंभू कुमार ने पंचायत चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता व गड़बड़ी की रोकथाम के लिए सभी से सहयोग मांगा/ बार्डर से सटे सभी थाना प्रभारियों को पंचायत चुनाव को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए/थाना परिसर में आयोजित इस बैठक में चुनाव से संबंधित अन्य कई मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई है/ इस दौरान बैठक में दोनो देशों के पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे।