योगी आदित्यनाथ के मंत्री की शर्मनाक हरकत !
महिला सम्मान पर विलाप करने वालों का भद्दा चेहरा !
स्वामी प्रसाद मौर्य के वायरल वीडियो ने दिखाई असलियत !
बीजेपी की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर !
महिला फरियादी को स्वामी प्रसाद ने बुरी तरह ललकारा !
स्वामी प्रसाद मौर्य का वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे सन्न ?
कंगना रनावत का घर टूटने पर जो बीजेपी महिला सुरक्षा और महिला सम्मान की दलील देती थी…उसकी खोखली दलील का दम योगी के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बदायूं में निकाल दिया…कंगना के नाम पर जो घड़ियाली आंसू बीजेपी के नेता बहाते थे…उनके पीछे की असलियत को स्वामी प्रसाद मौर्य ने सरेआम उजागर कर दिया और महिला अस्मिता और सम्मान का जनाजा निकाल दिया…स्वामी प्रसाद मौर्य जो बीजेपी में कैबिनेट मंत्री हैं और उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य बदायूं से बीजेपी की सांसद हैं…बदायूं पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य से एक महिला जब रोजगार की फरियाद लेकर पहुंची तो सत्ता के नशे में चूर स्वामी का अहम इतना बढ़ गया कि महिला को बुरी तरह दुत्कार दिया…पहले आप वीडियो देखिए फिर बताएंगे कि मामला क्या है…
बाइट-
तो देखा आपने बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की दलील देने वालों के मन में महिलाओं के लिए सम्मान कितना है…इन्हे महिला सम्मान सिर्फ कंगना रानाउत जैसी महिलाओं के लिए याद आता है…लेकिन जब कोई गरीब लाचार महिला मजज मांगने पहुंचे तो बीजेपी के जुमलेबाजों का अहम इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि उसे बुरी तरह ललकार देते हैं…दूसरों को नसीहत देने वाले बीजेपी के कद्दावर नेता अब मामले पर मौन साधकर बैठे हैं…महिला अस्मिता के नाम पर विपक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने वाले अब नजीर पेश करने से भाग रहे हैं…सीएम योगी आदित्यनाथ के सपने के स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे नेता अपने अहम के चलते पैंरों तले रौंद रहे हैं लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई होती नहीं दिखती…शायद इसलिए क्योंकि स्वामी को ये सब करने का स्वामित्व आलाकमान से मिला हुआ है…बदायूं में साइकिल वितरण समारोह में स्वामी प्रसाद मौर्य पहुंचे हुए थे…जहां युवती फरियाद लेकर पहुंची…स्वामी प्रसाद मौर्य को उसने बताया कि उसके परिवार में सिर्फ माता-पिता हैं और वो बीए कर चुकी है, ना कोई रोजगार है, ना ही घर…पीड़ित की पूरी बात भी नहीं सुनी गई और उसे बुरी तरह दुत्कार दिया गया…जो बताता है कि बीजेपी के लिए महिला सम्मान सिर्फ मंत्रियों के परिवारों की महिलाओ और बॉलीवुड की अभिनेत्रियों का ही है…बांकी तो सब दिखावा है…ब्यूरो रिपोर्ट