शुजालपुर। सिटी थाना अंतर्गत ग्राम रायपुर में अज्ञात कारणों के चलते एक महिला ने अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। बुधवार शाम हुई इस घटना में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाकर सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया तथा मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है। पुलिस के अनुसार धापू बाई 42 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा मामले की जांच की जा रही है।