शाजापुर। जिले के अकोदिया थाना क्षेत्र के सारंगपुर कोहलीया जोड़ के पास दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई। जिसमें 2 लोग घायल हुए। मामले में पुलिस ने टक्कर मारने वाले मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार राधेश शर्मा और रामप्रसाद निवासी ग्राम भैंसरोद थाना सलसलाई घटना में घायल हुए हैं। मामले में राधेश की शिकायत पर मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ तेज गति और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने को लेकर प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।