शाजापुर। जिले के कालापीपल थाना क्षेत्र के ग्राम खमलाय से मांगलिक भवन के सामने से 2 मार्च को मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। मामले में कालापीपल पुलिस ने 13 मार्च को चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार अनिल कुमार वर्मा निवासी ग्राम खमलाय ने शिकायत दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाश उसकी करीब ₹30000 कीमत की मोटरसाइकिल चुरा ले गए हैं। मामले में पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर मोटरसाइकिल और बदमाश की तलाश शुरू की है।