गले की नस कटने से अयोध्या के साधु की मौत

2021-03-13 6

अयोध्या: जिले में थाना को0अयोध्या की राम नगरी के साधु हरिभजन दास की गले की नस करने से मौत। सी ओ अयोध्या राजेश कुमार ने साधु की मौत को बताया आत्महत्या,साधु के गले पर धारदार औजार से रेते जाने का निशान जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत।अयोध्या धाम के मणिराम दास छावनी में रहता था साधु हरीभजन दास।महंत नृत्य गोपाल दास का शिष्य बताया जा रहा है मृतक साधु हरिभजन दास। सी ओ अयोध्या राजेश कुमार ने बताया कि मामले की गहनता से हो रही है जांच।

Videos similaires